Tuesday, August 17, 2021

क्या मौजूदा टीम में भारतीय इतिहास की बेस्ट पेस बोलिंग अटैक है, इस सवाल पर क्या बोले सचिन August 17, 2021 at 03:40AM

नई दिल्ली भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 155 रन से हरा दिया। अब दोनो टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा। इस जीत की खासियत थी कि पूरे 11 खिलाड़ियों ने परफॉर्म किया। किसी ने पहली पारी में जौहर दिखाया तो कोई सेकेंड इनिंग में रंग में था। यह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत की सिर्फ तीसरी टेस्ट जीत है। मुकाबले के बाद भारतीय टीम की मौजूदा तेज गेंदबाजी से कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के दौर की गेंदबाजी की तुलना हो रही है। तुलना पर एक सवाल क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंडुलकर से किया गया। जवाब में वह कहते हैं, 'आज यह गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। यह प्रतिभा, अनुशासन और फिटनेस पर कड़ी मेहनत और अधिक सीखने की इच्छा को दर्शाता है। मुझे दूसरे युग से तुलना करना पसंद नहीं है क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण को भी बल्लेबाजों द्वारा आंका जाना चाहिए जो उनके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। कपिल या श्रीनाथ या जहीर की पीढ़ी के दौरान, उनके सामने अलग-अलग बल्लेबाज थे।’ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में निराशाजनक गेंदबाजी के बाद लय हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले बुमराह को लंबे स्पैल का पर्याप्त अभ्यास नहीं मिला था। वह उस तरह का गेंदबाज है जो जितना अधिक गेंदबाजी करेगा उतना ही बेहतर होगा। उसके पास न केवल एक बड़ा दिल है, बल्कि दिमाग भी है और यह हमने कल देखा जब उसने ओली रॉबिन्सन को एक शानदार धीमी गेंद पर आउट किया।’

No comments:

Post a Comment