Tuesday, August 17, 2021

Junior World Championship: पहलवान रविंदर फाइनल में, बालियान और दीपक ने जीते कांस्य August 17, 2021 at 06:43AM

उफा (रूस) भारत के उदीयमान ने विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में 61 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं जबकि गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। रविंदर ने 2018 में एशियाई कैडेट खिताब जीता था वहीं 2019 में उन्होंने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। 20 वर्षीय बालियान ने कांस्य पदक के प्लेऑफ का मुकाबला केवल 65 सेकेंड में जीता। उन्होंने जर्मनी के रिचर्ड श्रोडर को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। दीपक ने कांस्य पदक के मुकाबले में हंगरी के मिलान आंद्रेस कोरसोग को 3-2 से शिकस्त दी। रविंदर ने सेमीफाइनल में आर्मेनिया के लेविक मिकायेलयान के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की। इसके बाद उन्होंने लगातार अंक हासिल किए और फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले रविंदर ने बेलारूस के इवान रमिका के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में 5-2 से जीत दर्ज की । क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ब्रूनेइ के अलीबेग अलीबेगोव कको हराया था। अलीबेगोव ने रविंदर का दाहिना पैर पकड़कर 'डबल लेग अटैक' कर दिया लेकिन भारतीय पहलवान ने अपनी ताकत और दिमाग का बखूबी इस्तेमाल करके पासा पलटा। भारत के यश (74 किलो) प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए जबकि वेताल शेल्के (86 किलो), पृथ्वीराज पाटिल (92 किलो) और अनिरूद्ध (125 किलो) को क्वार्टर फाइनल में पराजय मिली। शुभम (57 किलो) और रोहित (65 किलो) रेपेचेज में परास्त हुए।

No comments:

Post a Comment