Friday, August 13, 2021

वीडियो: रॉबिन्सन की बेजोड़ गेंद, जिसने केएल राहुल को इतिहास रचने से रोका August 13, 2021 at 01:19AM

लंदनइंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 276 रन बनाए थे। केएल राहुल 248 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 127 रन बनाते हुए कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। दूसरे दिन जब वह पारी को आगे बढ़ाने के लिए उतरे तो कई और रेकॉर्ड उनकी राह देख रहे थे, लेकिन वह महज 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन का खेल देखने के बाद उनसे दोहरे शतक की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरे दिन की पहली गेंद का सामना केएल राहुल ने किया, जबकि ओवर रोबिन्सन कर रहे थे। राहुल ने पहले दिन ही तरह कॉन्फिडेंट शॉट खेला और दो रन जुटाए। हालांकि, अगली ही गेंद पर वह डोम सिबली के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 250 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का की मदद से 129 रन बनाए। इस तरह वह पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली के 1996 में बनाए गए 131 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने में असफल रहे। लॉर्ड्स में केएल राहुल के 129 रन भारत की ओर से चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनसे ज्यादा वीनू मांकड़ (184 रन, 1952), दिलीप वेंगसरकर (157 रन, 1982) और सौरभ गांगुली (131 रन, 2021) के नाम स्कोर है। बता दें कि इससे पहले दिन केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। यह लॉर्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है। चेतेश्वर पुजारा (23 गेंदों पर नौ रन) फिर से असफल रहे। कप्तान विराट कोहली ने भी 103 गेंदों पर 42 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।

No comments:

Post a Comment