Friday, August 13, 2021

सचिन-विराट नहीं, इस भारतीय के नाम हैं लॉर्ड्स पर सबसे अधिक टेस्ट शतक August 13, 2021 at 04:25AM

लंदनक्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ना हर क्रिकेटर का गोल्डन ड्रीम होता है। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ते हुए अपना नाम लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले मुट्ठीभर विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज करा लिया। यह वह लिस्ट है, जिसमें न तो कप्तान विराट कोहली का नाम है और न ही महान सचिन तेंडुलकर हैं। खैर, रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो केएल राहुल लॉर्ड्स में टेस्ट शतक जड़ने वाले भारत के 10वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले वीनू मांकड़, दिलीप वेंगसरकर, गंडप्पा विश्वनाथ, भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाने का कारनामा किया है। इस खास लिस्ट में दिलीप वेंगसरकर का नाम सबसे खास है, क्योंकि उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर एक नहीं बल्कि 3 बार तिहाई का आंकड़ा छुआ है। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका। उन्होंने लॉर्ड्स में पहला शतक अगस्त, 1979 (103 रन) में जड़ा था। इसके बाद जून, 1982 में 157 और जून, 1986 में नाबाद 126 रन की पारी खेली थी। ये तीनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही रहे। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 276 रन बनाए थे। केएल राहुल 248 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 127 रन बनाते हुए कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। दूसरे दिन जब वह पारी को आगे बढ़ाने के लिए उतरे तो कई और रेकॉर्ड उनकी राह देख रहे थे, लेकिन वह महज 2 ही रन बनाकर आउट हो गए।

No comments:

Post a Comment