Friday, August 13, 2021

IND vs ENG: टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में भी मजबूत, पहली पारी में इंग्लैंड ने गंवाए 3 बड़े विकेट August 13, 2021 at 07:38AM

लंदनअनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में शुक्रवार को भारत को पहली पारी में 364 रन पर रोक दिया। इसके बाद उसने दूसरे दिन का खेल खत्म हेाने तक पहली पारी में 45 ओवरों में 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। वह अब भी भारत से 245 रन पीछे है। कप्तान जो रूट 75 गेंदों में 6 चौके की मदद से 48 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि उनका साथ दे रहे जॉनी बेयरस्टो ने 17 गेंदों में नाबाद 6 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने चायकाल तक कोई विकेट नहीं गवाया था, लेकिन उसके बाद स्टंप्स तक उसके 3 विकेट गिरे। मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर लगातार गेंदों पर डोम सिबली (11) और हसीब हमीद (0) को आउट करते हुए भारत को दो सफलताएं दिला दीं। इसके बाद संभलकर खेल रहे रोरी बर्न्स (49) को मोहम्मद शमी ने LBW किया। ऐसी रही टीम इंडिया की पारी का रोमांचइससे पहले भारत ने अपने आखिरी आठ विकेट 97 रन के अंदर गंवाए। कप्तान विराट कोहली पहले दिन के आखिरी क्षणों में आउट हुए थे जबकि दूसरे दिन भारत ने सात गेंद के अंदर दोनों अविजित बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। भारत रविंद्र जडेजा (120 गेंदों पर 40) और ऋषभ पंत (58 गेंदों पर 37) के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी से 350 रन के पार पहुंचा। भारत चार विशुद्ध गेंदबाजों के साथ खेलने के लिए उतरा था। 31वीं बार एंडरसन का फाइव विकेट हॉलनिचले क्रम में कमजोर बल्लेबाजी मैदान पर भी नजर आयी और इन चार में से केवल एक गेंदबाज ही खाता खोल पाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों में एंडरसन ने फिर से अपना कमाल दिखाया तथा 62 रन देकर पांच विकेट लिए। यह 31वां अवसर है जबकि उन्होंने पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। उनके अलावा ओली रॉबिन्सन (73 रन देकर दो), मार्क वुड (91 रन देकर दो) और स्पिनर मोईन अली (53 रन देकर एक) ने विकेट लिए। केएल राहुल का शतक रहा आकर्षणभारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा। उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा रोहित शर्मा (83), कोहली (42), जडेजा और पंत ही दोहरे अंक में पहुंचे। दिन की दूसरी गेंद पर चलते बने राहुल, रहाणे सस्ते में आउटभारत ने सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू लेकिन उसकी दिन की शुरुआत निराशाजनक रही। राहुल अपने कल के स्कोर में दो रन जोड़कर रॉबिन्सन की दिन की दूसरी गेंद पर कवर पर आसान कैच दे बैठे जबकि एंडरसन ने अगले ओवर में पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (एक) को स्लिप में कैच कराया। इस तरह से कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रहाणे की खराब फॉर्म जारी रही। पंत ने दिखाया साहस, पर भारी पड़ी बेपरवाहीपंत ने रॉबिन्सन और एंडरसन दोनों पर चौके लगाकर उनका हौव्वा कम करने की कोशिश की। वुड पर मिडऑफ और कवर के बीच से लगाया गया चौका उनकी ताकत और बेफिक्र अंदाज का अच्छा नमूना था। लेकिन यही बेपरवाही पंत को भारी पड़ी और वुड की गेंद पर बेहद ढीला शॉट खेलकर उन्होंने विकेटकीपर जोस बटलर को कैच का अभ्यास कराया। पंत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। जडेजा ने एक छोर से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन केवल इशांत शर्मा (29 गेंदों पर आठ रन) ही उनका कुछ देर तक साथ दे पाए। एंडरसन ने आकर भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटा।

No comments:

Post a Comment