Friday, July 23, 2021

VIDEO: खुद को आउट समझ जाने लगे थे सूर्यकुमार, अंपायर ने बुलाया तो पलटी बाजी July 23, 2021 at 03:01AM

कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला जारी है। टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत ने भले ही 22 ओवर के भीतर ही 142 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बड़े विकेट भी जल्दी गिर गए। इसी दौरान मैदान पर ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखने वालों की आंख खुली की खुली रह गई। मामला 23वें ओवर का है, जब सूर्यकुमार यादव को बड़ा जीवनदान मिला। दरअसल, ओवर की जिम्मेदारी जयाविक्रमा संभाल रहे थे। पहली ही गेंद पर भारतीय बल्लेबाज ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ। पैड पर बॉल लगते ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, जिसके बाद कुमार धर्मसेना ने अंगुली उठाने में भी कोई देरी नहीं की। अपने साथी बल्लेबाज मनीष पांडे से सलाह लेकर सूर्या ने डीआरएस लेने में कोई गलती नहीं की। काफी देर के इंतजार के बाद बॉल ट्रैकिंग आया और उसमें दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिरने के बाद विकेट पर गिरी। बिग स्क्रीन पर यह देखने के बावजूद श्रीलंकाई खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे। मैदान का माहौल देख सूर्यकुमार पवेलियन की ओर बढ़े ही थे कि अंपायर ने उन्हें रोका और अपना फैसला बदलते हुए नॉटआउट करार दिया। हालांकि श्रीलंका का रिव्यू रिटेन भी हो गया। शायद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को नियमों का अंदाजा नहीं था। बारिश की वजह से 47 ओवर का मैचकोलंबो में तेज बारिश की वजह से कई देर मैच थमा रहा। पिच को हालांकि कवर्स से तुरंत ढका गया। 23 ओवर्स के खेल में भारत ने तीन विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे। मनीष पांडे 10 और सूर्यकुमार यादव 22 रन बनाकर नाबाद थे। इस दौरान तकरीबन डेढ़ घंटे का खराब हुआ।

No comments:

Post a Comment