Friday, July 23, 2021

दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने की शानदार वापसी, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह July 23, 2021 at 03:23PM

तोक्यो भारतीय महिला स्टार (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) की मिक्स्ड जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए तोक्यो ओलिंपिक 2020 () के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पहला सेट गंवा चुकी थी भारतीय जोड़ी पहला सेट एक अंक से गंवाने के बाद भारतीय टीम 1-3 से पिछड़ रही थी और उसे हर हालत में तीसरा सेट जीतना था। पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ खेल रहे जाधव और दीपिका ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने लिन चिया एन और तांग चिन चुन के खिलाफ यह मुकाबला 5-3 से जीता। कुछ यूं रहा स्कोर चीनी ताइपे ने पहले सेट में 36 का स्कोर किया जबकि भारत का स्कोर 35 रहा। इसके बाद दूसरे सेट में दोनों टीमों ने एक समान 38 का स्कोर किया। तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने धमाकेदार वापसी कर कुल 40 का स्कोर किया जबकि चीनी ताइपे के तीरंदाजों ने 35 का स्कोर बनाया। चौथे सेट में भारत का स्कोर 37 जबकि चीनी ताइपे का स्कोर 36 रहा। इस तरह भारत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ओलिंपिक में पहली बार खेली जा रही यह स्पर्धा क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। मिश्रित युगल तीरंदाजी स्पर्धा पहली बार ओलिंपिक में खेली जा रही है। रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं दीपिका इससे एक दिन पहले दीपिका कुमारी महिला रिकर्व व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रही थीं। विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 का स्कोर किया था। उन्होंने पहले हाफ में 334 और 329 का स्कोर किया। पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का जलवा रहा था। कोरिया के अन सान 680 स्कोर के साथ टॉप पर रहीं।

No comments:

Post a Comment