Wednesday, July 21, 2021

इस खिलाड़ी की 5 वर्ष बाद इंग्लैंड टीम में वापसी, इंडियंस के खिलाफ धांसू सैकड़ा जड़ मनाया जश्न July 21, 2021 at 07:11AM

लंदनहसीब हमीद () के लिए बुधवार का दिया दोहरी खुशी वाला रहा। उनकी लगभग 5 वर्ष बाद इंग्लैंड इंटरनैशनल टीम में वापसी हुई। उन्हें भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है। रोचब बात यह है कि इधर टीम का ऐलान हुआ उधर शाम होते ही उन्होंने शतक जड़ कमबैक का धांसू अंदाज में जश्न भी मनाया। उन्होंने प्रैक्टिस मैच में इंडियंस के खिलाफ 264 गेंदों में 13 चौके की मदद से 112 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा कप्तानी में उतरी इंडियंस ने पहली पारी में केएल राहुल के शतक की बदौलत 311 रन बनाए हैं। ओपनर हसीब हमीद के अलावा तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को भी 17 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। रॉबिंसन हाल ही में नस्लभेदी विवाद में फंसे थे। हमीद जिन्होंने आखिरी बार 2016 में टेस्ट मैच खेला था उन्हें भी जगह दी गई है। रोचक बात यह है कि यह मैच भी भारत के खिलाफ मोहाली में खेला था। 27 वर्षीय रॉबिंसन ने इस साल जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से डेब्यू किया था लेकिन इस दौरान 2012 और 2013 के उनके ट्विट्स वायरल हुए थे जिसके बाद उनपर आठ मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था जिसमें से पांच मैच को निलंबित किया गया। जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और सैम करन की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बेयरस्टो, बटलर और करेन को आईपीएल में भाग लेने के बाद लंबे समय तक क्वारंटीन में रहने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया था। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को बाहर रखा गया है और जोफ्रा आर्चर जो कोहनी की सर्जरी से उभर रहे हैं, उन्हें भी पहले दो मुकाबलों से बाहर रखा गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त को पहला टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्राउली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।

No comments:

Post a Comment