Wednesday, July 21, 2021

सीरीज जीत के बाद कोच द्रविड़ ने ड्रेसिंगरूम में दिया स्पेशल स्पीच, जानें क्या कहा July 20, 2021 at 10:29PM

नई दिल्ली श्रीलंकाई दौरे पर टीम इंडिया (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में खेल रही है। भारतीय टीम ने मंगलवार को मेजबान को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत में पेसर दीपक चाहर का अहम रोल रहा जिन्होंने बल्ले से शानदार पारी खेली। जीत के बाद द्रविड़ ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में स्पेशल स्पीच दिया। द्रविड़ ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। बीसीसीआई ने द्रविड़ का ड्रेसिंग रूम वाला वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो द्रविड़ खड़े होकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को स्पीच दे रहे हैं और सभी खिलाड़ी उनकी बातों को गौर से सुन रहे हैं। कई वर्षों तक टीम इंडिया की दीवार रहे द्रविड़ ने अपनी स्पीच में कहा, ' हमने चैंपियन टीम की तरह जवाब दिया। ये शानदार था। भले ही हम सही दिशा में खत्म नहीं करते। यह लड़ाई हमारे लिए बहुत अहम थी। आप सभी ने शानदार काम किया।' भारत की वनडे इतिहास में श्रीलंका () पर यह ओवरऑल 93वीं जीत है। टीम इंडिया ने इस दौरान पाकिस्तान के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिसने श्रीलंका के खिलाफ अब तक सबसे अधिक 92 वनडे मैच जीते थे। वीडियो में टीम इंडिया के उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी जीत से बहुत खुश दिखाई दिए। भुवी ने कहा, ' जिस पोजिशन से हमने मैच को अपने नाम किया वह काबिलेतारीफ है। खासकर दीपक ने अकेले अपने दम पर मैच का रूख पलटा। हमारे लिए यह अच्छा अहसास था।' वहीं अपने दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी इसे शानदार करार दिया। सूर्यकुमार का कहना था कि उनके पास अपनी खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। बकौल सूर्यकुमार, ' मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी का यह बेस्ट गेम था जिसका मैं हिस्सा रहा।' भारती और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 23 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment