Monday, July 12, 2021

'सचिन, लारा या पॉन्टिंग नहीं बल्कि इस 11वें नंबर के बल्लेबाज को गेंदबाजी करना था मुश्किल' July 12, 2021 at 04:41AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी रफ्तार से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया। कभी उनकी उछलती हुई बाउंसर तो कभी यॉर्कर, बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने की तरह थे। लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें जिसे गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा मुश्किल होती थी वह श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Mutthaiah Muralitharan) थे। मुरलीधरन (Muralitharan) ने अपने करियर के ज्यादातर वक्त नंबर 11 पर बल्लेबाजी की। वह निचले क्रम या कहें ज्यादातर मौकों पर श्रीलंका के आखिरी बल्लेबाज होते थे। अख्तर ने याद करते हुए कहा कि मुरलीधरन उन्हें फुल लेंथ गेंदबाजी करने का अनुरोध किया करते थे और इसके बदले में अपना विकेट देने का वादा करते थे। अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट से बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा, 'मुथैया मुरलीधरन को गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल था। नहीं, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। वह अनुरोध करते थे कि मैं उन्हें जान से न मारूं। वह कहा करते थे कि मेरी बाउंसर उन्हें लग गई तो वह मर जाएंगे। वह कहते थे मैं आगे गेंद फेंकू और वह अपना विकेट दे देंगे।'जब भी मैं आगे गेंद फेंकता तो वह गेंद पर करारा शॉट लगाते और कहते गलती से लग गया।' 'जॉनी बेयरस्टो एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं' इस दौरान अख्तर ने यह भी कहा कि इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एक ओवररेटेड बल्लेबाज हैं। हालांकि वर्ल्ड कप 2015 के बाद से इंग्लैंड ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में जो कामयाबी हासिल की है उसमें बेयरस्टो ने एक अहम भूमिका निभाई है। अख्तर से जब पूछा गया कि आज के दौर के किस बल्लेबाज को आउट करना चाहेंगे तो उन्होंने विराट कोहली, बाबर आजम और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम लिया। अख्तर ने यह भी कहा कि उनका 1999 में कोलकाता में भारत के खिलाफ किया गया प्रदर्शन जहां उन्होंने 71 रन देकर चार विकेट लिए थे उनके दिल के काफी करीब है। 'राष्ट्रीयता और देश से प्यार की वजह से पीएसएल में खेलना पसंद करूंगा' आईपीएल और पीएसएल की तुलना पर उन्होंने कहा कि वह अपनी राष्ट्रीयता और देश से प्यार की वजह से पीएसएल में खेलना पसंद करेंगे और आईपीएल में इसलिए खेलेंगे क्योंकि वह क्रिकेटर्स को अच्छा पैसा देता है।

No comments:

Post a Comment