Monday, July 12, 2021

VIDEO : जोकोविच ने जिस रैकेट से जीता विंबलडन खिताब...उसे नन्ही फैन को किया गिफ्ट July 12, 2021 at 04:01AM

नई दिल्ली वर्ल्ड नंबर वन सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार रात इटली के माटियो बेरेटिनी को हराकर छठी बार विंबलडन (Wimbledon 2021) खिताब अपने नाम किया। जोकोविच के करियर का यह 20वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके साथ ही जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) और स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) के रेकॉर्ड 20 ग्रैंड स्लैम की बराबरी भी कर ली। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविचन ने बेरेटिनी को 6-7 (4/7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया। जोकोविच ने बता दिया कि वह क्यों दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हैं। मुकाबला तीन घंटे 23 मिनट तक चला। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविचन ने बेरेटिनी को 6-7 (4/7), 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया। खिताबी जीत के बाद जोकोविच ने अपना रैकेट स्टैंड में बैठी नन्ही फैन को दे दिया जो मैच के दौरान उनको चीयर कर रही थी। नन्ही फैन ने अपने हाथ में प्लेकार्ड लिया हुआ था जिसपर नोवाक का फुलफॉर्म लिखा था। रैकेट लेने के बाद नन्ही फैन फूले नहीं समा रही थी। स्टैंड में बैठे दर्शकों ने खड़े होकर जोकोविच के इस नेक काम की सराहना की। नन्ही फैन ने प्लेकार्ड पर एन का मतलब नंबर 1 लिखा था। ओ का मतलब आउटस्टैंडिंग जबकि वी का अर्थ विक्टोरियस वहीं ए मतलब एमबिसियस और के मतलब किसेबल लिखा हुआ था। जोकोविच ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन भी अपने नाम किया था। इस वीडियो को विंबलडन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है जिसे लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप इस आदमी से कैसे नफरत कर सकते हो? जोकोविच ने सबसे अधिक 9 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीते हैं जोकोविच ने अपने 20 ग्रैंडस्लैम में सर्वाधिक 9 ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीते। फिर छह विंबलडन खिताब हैं। नोवाक के कैबिनेट में तीन यूएस ओपन टाइटल भी हैं। इस खिलाड़ी ने सबसे कम दो फ्रेंच ओपन टाइटल जीते हैं। ऑल इंग्लैंड क्लब में सातवें फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच, रोजर फेडरर के बाद 30 ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं। फेडरर 31 मौकों पर ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंच चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि सर्बियाई खिलाड़ी सिर्फ एक सेट हारकर फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले, वह 2013, 2015 और 2019 में तीन मौकों पर विंबलडन फाइनल में दो सेट हार चुके हैं।

No comments:

Post a Comment