Thursday, July 1, 2021

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं पहली पसंद, पूर्व सिलेक्टर का हैरानी भरा बयान July 01, 2021 at 03:03AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में हार मिली। उसके बाद से विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम पर पूर्व क्रिकेटरों और फैंस का गुस्सा निकल रहा है। लगातार आलोचना कर रहे हैं और हार की वजहों पर चर्चा हो रही है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और सिलेक्टर सबा करीम ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे लग रहा है कि उनका टीम पर से गुस्सा अब भी कम नहीं हुआ है। उन्होंने एक बयान में वेस्टइंडीज को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पहली पसंद बताया है, जबकि भारतीय टीम को दूसरे नंबर पर रखा है। भारत की मेजबानी में यूएई और ओमान में होने वाले टूर्नामेंट के विनर को लेकर पूछे गए सवाल पर सबा ने कहा- मेरे हिसाब से वेस्टइंडीज टूर्नामेंट की टॉप टीम है। उसके पास पॉवर हिटर्स हैं, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। भारत की बात करते हुए सबा ने कहा- टीम इंडिया में युवाओं और अनुभवी प्लेयर्स का जबरदस्त मिश्रण है। हालांकि, इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जिसे नकार नहीं सकते। वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनका पूरा फोकस टी-20 पर होगा। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। यह टूर्नमेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नमेंट शुरुआत में भारत में खेला जाना था लेकिन भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे टालने का फैसला किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही हालांकि इसका मेजबान रहेगा। इसका आयोजन चार मैदानों- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर होगा।

No comments:

Post a Comment