Thursday, July 1, 2021

क्रिकेट से फुरसत पाने के बाद विंबलडन देखने पहुंचे रवि शास्त्री, शेयर की खास तस्वीर July 01, 2021 at 07:58AM

लंदनभारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मिले 20 दिनों के ब्रेक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। रवि शास्त्री गुरुवार को विंबलडन का आनंद लेने के लिए ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब के सेंटर कोर्ट में पहुंचे। शास्त्री ने इस मोमेंट की तस्वीर को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- विंबलडन में धूप वाले दिन पर वापस आना शानदार है। महान परंपरा। सेंटर कोर्ट थोड़ी सी इशारा करती है। बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की पार्क में फैमिली के साथ घूमने की तस्वीर सामने आई थी, जबकि ऋषभ पंत इंग्लैंड बनाम जर्मनी मैच का लुत्फ लेते नजर आए थे। शास्त्री और भारत के अन्य क्रिकेटर साउथम्प्टन में एजेस बाउल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार के बाद 20 दिनों के ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। भारत के एक और आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में विफल रहने के बाद शास्त्री और कप्तान विराट कोहली फिलहाल आलोचकों के निशाने पर हैं। फाइनल में हार के बाद रवि शास्त्री ने कहा था कि बेहतर टीम न्यूजीलैंड विश्व खिताब के लिए सबसे लंबे इंतजार के बाद योग्य विजेता है और यह इस बात का एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि बड़ी चीजें आसानी से क्यों नहीं मिलती हैं।

No comments:

Post a Comment