Sunday, June 13, 2021

भारत के लिए खतरे की घंटी! WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एकतरफा रौंदा June 13, 2021 at 12:59AM

बर्मिंघमभारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (India vs New Zealand WTC Final) के खिताबी मुकाबले से ठीक पहले मैट हेनरी (36/3) और नील वेगनर (18/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड () ने दूसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की। उसने रविवार को सीरीज में एकतरफा जीत का दावा करने वाले कप्तान जो रूट (Joe Root) की टीम की दूसरी पारी चौथे दिन के पहले सत्र में 122 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद महज 38 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड की ओर से पहला विकेट डेवॉन कॉनवे (3) विकेट गिरा, जिन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने जेम्स ब्रेसी के हाथों कैच आउट कराया। जब टीम को महज 5 रनों की जरूरत थी तो ओली स्टोन की गेंद पर विल यंग (8) बोल्ड हो गए। इसके बाद टॉम लाथम और रोस टेलर ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और 8 विकेट से न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। कप्तान लाथम 32 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि टेलर ने किसी भी गेंद का सामना नहीं किया। विजयी चौका लाथम के बल्ले से निकला। न्यूजीलैंड ने 10.5 ओवरों में दो विकेट पर 41 रन बनाए। इंग्लैंड 2014 के बाद पहली बार घर में सीरीज हारा है और रोचक बात यह है कि तब भी न्यूजीलैंड ने ही उसे हराया था। इससे पहले इंग्लैंड टीम तीसरे दिन के स्कोर 9 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन एक भी रन का इजाफा नहीं कर सकी। ट्रेंट बोल्ट ने दिन के पहले ही ओपर की पहली गेंद पर ओली स्टोन (15) को टॉम ब्लेंडेल के हाथों कैच आउट कराते हुए पारी समाप्त कर दी। इस तरह न्यूजीलैंड को महज 38 रनों का आसान लक्ष्य मिला। अब न्यूजीलैंड को 18 जून से साउथेम्पटन में भारत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है। इस महामुकाबले से ठीक पहले मेजबान टीम पर धांसू जीत के बाद कीवी टीम का हौसला सातवें आसमान पर होगा। यह जीत टीम के लिए इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि इस मैच में नियमित कप्तान केन विलियमसन नहीं खेले थे। चोट की वजह से उन्हें बाहर रहना पड़ा था, जबकि टॉम लाथम ने कप्तानी की थी। दूसरी ओर, कीवी टीम की इतनी बड़ी जीत भारत के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। टीम इंडिया फिलहाल क्वारंटीन है और आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेलकर WTC फाइनल की तैयारी कर रही है। ऐसा रहा स्कोरइंग्लैंड: 303 & 122 न्यूजीलैंड: 388 & 41/2

No comments:

Post a Comment