Sunday, June 13, 2021

इंग्लैंड में इस शॉट से मिलेगी जीत, रहाणे ने बताई अंग्रेजी सरजमीं पर सफलता की तकनीक June 13, 2021 at 03:44AM

साउथैम्पटन न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां 18 जून से शुरू होने वाले शुरूआती विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी शैली पर बात की। 33 साल के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने बताया कि इंग्लैंड में आपको सफल होने के लिए किस तकनीक से खेलना होता है।. भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि जिस बल्लेबाज को चुनौतियां पसंद हैं उसे इंग्लैंड की अनिश्चित परिस्थितियों में खेलने में मजा आएगा और कहा कि इन हालात में सफलता हासिल करने के लिए स्ट्रेट बल्लेबाजी और शरीर के करीब से खेलना अहम होगा। रहाणे ने 'बीसीसीआई डॉट टीवी' से कहा, 'अगर आप क्रीज पर जम गए तो इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी जगह है। बतौर बल्लेबाज, मैंने महसूस किया कि इंग्लैंड में जितना ज्यादा आप स्ट्रेट और करीब से खेलोगे, उतना ही आपके लिए बेहतर होगा।' उन्होंने कहा, 'बल्लेबाज के तौर पर एक और चीज मुझे लगती है कि आप भले ही 70 पर बल्लेबाजी कर रहे हो या फिर 80 रन पर, आप कभी भी क्रीज पर जमते नहीं हो, क्योंकि एक गेंद पर आपके आउट होने का मौका बना रहता है।' रहाणे ने कहा, ‘हमने टीम के तौर पर दो साल तक लगातार अच्छा क्रिकेट खेला जिसके परिणामस्वरूप हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे। यह आसान नहीं था क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में आपको प्रत्येक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो शुरूआत की, उसके बाद से टीम ने अब तक एकजुट होकर प्रदर्शन किया है।’ नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में स्वदेश लौट गए थे, तब रहाणे ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और टीम को पिछड़ने के बावजूद वापसी कराकर टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत दिलाई। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में देश की टीम की अगुआई करना मेरे लिए गौरव का पल था क्योंकि आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हो और फिर ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतना, विशेषकर पहला मैच गंवाने के बाद तो यह हमारे लिये बड़ी श्रृंखला थी। ऑस्ट्रेलिया में हम कुल मिलाकर जिस तरह से खेले थे, उससे मैं सचमुच खुश हूं, लेकिन इस समय हमें यह मैच खेलना है और टीम के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।’

No comments:

Post a Comment