Tuesday, June 8, 2021

ओली रॉबिन्सन को सस्पेंड कर जांच करना ईसीबी का सही फैसला: माइकल होल्डिंग June 08, 2021 at 04:59PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने ओली रॉबिन्सन को सस्पेंड किए जाने के फैसले का समर्थन किया है। तेज गेंदबाज को इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अतीत में किए गए नस्लभेदी और लिंगभेदी ट्वीट्स के सस्पेंड किया है। होल्डिंग ने कहा कि ईसीबी का मामले की जांच करने का फैसला काम के माहौल को सही करने और मामले को जल्दी निपटाकर रॉबिन्सन के जीवन पर गैर-जरूरी असर पड़ने से रोकने में मदद करेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रॉबिन्सन को आठ साल पहले किए गए ट्वीट्स के चलते सस्पेंड किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू से पहले उनके वे ट्वीट वायरल होने लगे थे। इसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस विवाद के चलते उनका प्रदर्शन नजरअंदाज हो गया। उन्होंने मैच में सात विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से 42 रन की अहम पारी भी खेली। होल्डिंग ने कहा कि जांच काफी अहम होगी क्योंकि इसका असर रॉबिन्सन के करियर से भी आगे जाएगा। होल्डिंग ने मंगलवार को स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे लगता है कि ईसीबी ने उसे सस्पेंड कर और मामले की जांच करने का फैसला लेकर सही किया है।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उसे लंबे समय तक के लिए सस्पेंड किया जाएगा। उन्हें इस मामले की जांच जल्दी करनी चाहिए क्योंकि इसका असर काफी ज्याद होने वाला है। इसका असर उसकी जिंदगी पर पड़ेगा। सिर्फ क्रिकेटीय जिंदगी पर ही नहीं बल्कि सामान्य जीवन पर भी।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि ईसीबी अच्छा काम करे और इसे जल्दी से निपटाए। मैंने अन्य वर्कप्लेस में देखा है कि अगर लोगों के साथ कोई विवाद होता है तो उन्हें मामले की जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया जाता है। अगर वह निर्दोष साबित होते हैं तो नौकरी पर वापस आते हैं और अगर नहीं तो फिर आगे की कार्रवाही की जाती है।' माइकल होल्डिंग नस्लवाद के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने वालों में से रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ईसीबी से सामाजिक न्याय के लिए अभियान चलाने में अधिक भूमिका निभाने की भावुक अपील की थी। होल्डिंग ने इसके अलावा हाल ही में कहा था कि ईसीबी को टीम सिलेक्शन से पहले खिलाड़ियों के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट भी देखना शुरू कर देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment