Tuesday, June 8, 2021

WTC Final: आईसीसी टूर्नमेंट में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, 18 साल से नहीं हरा पाया है भारत June 08, 2021 at 06:33PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जब खेलने के लिए मैदान में उतरेगी तो उसके दिमाग में आईसीसी टूर्नामेंटों (ICC Tournament) में कीवी टीम (New Zealand Team) के खिलाफ उसका खराब रेकॉर्ड जरूर याद आएगा। भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में आखिरी बार न्यूजीलैंड को 2003 विश्व कप के सेमीफाइनल (2003 World Cup Semifinal) में हराया था। सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) की कप्तानी वाली भारतीय टीम कीवी टीम को सात विकेट से मात दी। उस मैच में तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने चार और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दो विकेट लिए थे। उस जीत के बाद से भारत अब तक एक बार भी आईसीसी के टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाया है। न्यूजीलैंड ने 2007 टी20 विश्व कप के लीग मैच में भारत को 10 रन से हराया था। इसके बाद उसने 2016 टी20 विश्व कप के सुपर 10 मैच में भी भारत को 47 रनों से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से मात दी थी। उसके दो साल बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, जोकि डब्ल्यूटीसी का हिस्सा था। उस सीरीज में भारत को पहले टेस्ट में वेलिंग्टन में 10 विकेट से और फिर क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment