Monday, June 7, 2021

पहले सुस्त बल्लेबाजी से फिसला मैच, अब इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना June 07, 2021 at 03:14AM

लंदनन्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड टीम पर उनकी मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉर्ड ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि जो रूट की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़े खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम फेंकती है खिलाड़ी पर उस प्रत्येक ओवर के लिए 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगता है।’ रूट ने अपराध और प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायरों माइकल गॉफ और रिचर्ड कैटलब्रो, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने घरेलू टीम के खिलाफ ये आरोप लगाए थे।

No comments:

Post a Comment