Wednesday, June 2, 2021

सबसे बड़े इंग्लिश खिलाड़ी बनने से एक टेस्ट दूर एंडरसन, बराबर किया कुक का रेकॉर्ड June 02, 2021 at 02:07AM

लंदनआज से इंग्लैंड के समर क्रिकेट सीजन का आगाज हो गया। शुरुआत मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज से हुई। लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मुकाबले में उतरते ही इंग्लिश पेसर जेम्स एंडसन ने एक बड़े रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच2003 को डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन का यह 161 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। इस तरह उन्होंने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक मैच खेलने के एलिस्टेयर कुक के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे कुक ने इंग्लैंड के लिए 2006 से 2018 तक क्रिकेट खेला। दोनों इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ीदिलचस्प है कि दोनों ही खिलाड़ी अपने देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन और सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं। एलिस्टेयर कुक ने लगभग साढ़े 12 हजार रन बनाए हैं जबकि जेम्स एंडरसन के नाम 614 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शिवनारायण चंद्रपाल (164), राहुल द्रविड़ (164) और जॉक कैलिस (166) को भी पछाड़ सकते हैं। 16 विकेट दूर एक और रेकॉर्डगेंदबाजी की बात करें तो एंडरसन स्वदेश में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं, जिससे वह 16 विकेट दूर हैं, उन्होंने अब तक 89 टेस्ट मैचों में 384 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 79 मैचों में 493 विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले ने 63 मैचों में 350 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 82 मैच में 334 विकेट स्वदेश में लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए अहम सीरीजसीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 10 तारीख से बर्मिंघम में होगा। न्यूजीलैंड के लिए यह श्रृंखला भारत के खिलाफ इसी महीने होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अहम मानी जा रही है। दोनों टीमें इस प्रकार है इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, ओली पोप, जेम्स ब्राकी (विकेटकीपर), ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन। न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, काइल जैमिसन, टिम साउदी और नील वेगनर।

No comments:

Post a Comment