Wednesday, June 2, 2021

फील्डिंग कोच श्रीधर हैं शुभमन गिल के फैन, बोले वह बेस्ट ऐथलीट हैं June 01, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरे पर कई बड़े मुकाबले खेलेगी। टीम पहले 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेगी और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है। दौरे से पहले टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने टीम की तैयारियों को लेकर बात की। हाल ही में शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में आए हैं- आप कैसे तय करते हैं कि किस खिलाड़ी के लिए कौन सी फील्डिंग पोजीशन अच्छी रहेगी? ज्यादातर मौकों पर जब कोई नया खिलाड़ी आता है तो हमें उसकी ताकत और कमजोरी का अहसास पहले से होता है। हम उसे आईपीएल या इंडिया 'ए' के लिए खेलते हुए देख चुके होते हैं। एक फील्डिंग कोच होने के नाते मेरा काम है कि मैं यह सुनिश्चित करूं कि राष्ट्रीय टीम के साथ उसकी मनोस्थिति सही तालमेल में है। हम इसके साथ ही उसके हैंड-आई कॉर्डिनेशन, उसके रिफ्लैक्स भी देखते हैं। यह भी देखते हैं कि वह गेंद तक कितनी जल्दी पहुंचता है। गेंद को बाउंड्री से थ्रो करने की उसकी क्षमता कितनी है। उसकी बॉल सेंस कैसी है। हम इन सब आयामों को देखते हुए युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं। हमारी कोशिश होती है कि वे अपनी क्षमताओं के चरम पर रहें। शुभमन गिल की बात करें तो मेरा मानना है कि मैंने जितनों को देखा है उसमें शुभमन गिल कम्प्लीट ऐथलीट हैं। वह स्लिम है, लंबे हैं, तेज भागते हैं और उनका हैंड आई कॉर्डिनेशन बहुत अच्छा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को आप कैसे देखते हैं? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का मुकाबला दो टक्कर की टीमों में है। दोनों टीमों ने क्वॉलिटी क्रिकेट खेला है और मुझे पूरा यकीन है कि साउथम्टन में दोनों में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिलेगी। जहां तक हमारी टीम का संबंध है, हम इसे एक अन्य मैच की तरह ही लेंगे। इसकी तैयारी भी इसी तरह की जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम में ऐसे कौन से खिलाड़ी होंगे जिन पर आपकी नजर होगी? मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड या कोई अन्य टीम भी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर करती है। उनके पास क्वॉलिटी खिलाड़ी हैं फिर चाहे वह बैटिंग, बोलिंग हो या फिर फील्डिंग। हम उनके खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं और हम जानते हैं कि वह किस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं। क्या यह एक चिंता की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले पूरी तरह तैयारी नहीं कर पाएगी वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली होगी? मुझे नहीं लगता कि गेम-टाइम न मिलना किसी भी तरह की चिंता का विषय होगा। मुझे लगता है कि कम तैयारी होना हमारे पक्ष में जा सकता है क्योंकि हमारे खिलाड़ी मानसिक रूप से ज्यादा तैयार होंगे। यह चोट के साथ खेलने की तरह है। जब आप चोटिल होते हैं तो आप अधिक ध्यान केंद्रित करने लगते हैं। इसके साथ ही हमारे क्रिकेटर पिछले कुछ महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि आईपीएल को सस्पेंड करना पड़ा। मुझे पूरा यकीन है कि इस दौरान खिलाड़ियों ने खुद को फिट रखने में पूरी मेहनत की होगी और वह WTC फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

No comments:

Post a Comment