Wednesday, June 2, 2021

पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीयों की एंट्री पर आपत्ति, खतरे में टूर्नामेंट, जानें पूरा मामला June 02, 2021 at 12:51AM

लाहौरकोविड मामलों के चलते के मौजूदा सीजन के बाकी मैच अब यूएई में होने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत सात जून से हो सकती है जबकि फाइनल मुकाबला 20 के बदले 24 जून को खेले जाने की संभावना है। इन सबके बीच अबुधाबी स्वास्थ्य मंत्रालय ने टूर्नामेंट में भारतीयों की मौजूदगी को लेकर आपत्ति जताई है। क्या है पूरा मामला?दरअसल, यूएई सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर भारत और दक्षिण अफ्रीका को रेड लिस्ट में डाला है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विशेष अनुमति लेकर दोनों देशों से आने वाले ब्रॉडकास्टर्स को वीजा दिलवाया। टूर्नामेंट कवर करने वाले भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी कर्मचारी वहां पहुंच भी चुके हैं, इसके बाद सवाल उठाना समझ से परे है। मुश्किल में पड़ सकता है PCB सभी भारतीय प्रोफेशनल्स फिलहाल दुबई में क्वारंटीन में हैं। सूत्रों के मुताबिक यूएई सरकार इस मामले में आखिरी फैसला बुधवार को लेगी। यदि उन्हें अबु धाबी में रहने की अनुमति मिलती है, तो टूर्नामेंट 7 जून से शुरू हो सकता हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुश्किल में पड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment