Friday, May 28, 2021

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ या टाई होने पर ज्वाइंट विनर होंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, आईसीसी ने किया कंफर्म May 27, 2021 at 08:59PM

नई दिल्ली विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी। यह मैच साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल टेस्ट को लेकर क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को इस बात पर मुहर लगा दी कि यदि फाइनल टेस्ट ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। पांच दिन के टेस्ट मैच में एक रिजर्व डे (बरसात के कारण) भी रखा गया है। यदि इस टेस्ट मैच में किसी भी वक्त बरसात के कारण समय बर्बाद होता है तो मैच रेफरी इस रिजर्व डे का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिजर्व डे में उतनी ही देर का खेल होगा जो पांच दिनों में जाया हुआ होगा। टेस्ट में पांच दिनों में देखा जाए तो 450 ओवर डालने होते हैं। यदि खराब मौसम के कारण निर्धारित 5 दिनों में ये ओवर नहीं फेंके जाते तो रिजर्व डे में उतने ही ओवर और उतने ही समय का उपयोग होगा जो कि बारिश के समय जाया हुआ है। मैच रेफरी दोनों टीमों के बर्बाद हुए समय की नियमित अपडेट देंगे।

No comments:

Post a Comment