Tuesday, May 11, 2021

'मैंने भले ही भारत छोड़ दिया हो लेकिन'... कोविड-19 से भारत की जंग पर केविन पीटरसन का इमोशनल सा मेसेज May 10, 2021 at 10:49PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भारत से बहुत प्यार करते हैं। वह कई बार सोशल मीडिया और सार्वजनिक तौर पर भी इसका इजहार करते रहते हैं। पीटरसन आईपीएल के दौरान कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे। कोविड के चलते आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा और अब पीटरसन अपने घर पहुंच गए हैं। केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ रहे भारत के प्रति अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया है। पीटरसन ने लिखा,'मैंने भारत छोड़ दिया हो सकता है, लेकिन मैं अभी भी ऐसे देश के बारे में सोच रहा हूँ जिसने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है। कृपया लोग सुरक्षित रहें। यह समय बीत जाएगा लेकिन आपको सावधान रहना होगा।' जब से भारत ने कोविड-19 के चलते आईपीएल को टाला है तब से पीटरसन सोशल मीडिया पर भारत का समर्थन कर रहे हैं। पीटरसन ने पहले ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'भारत- एक ऐसा देश जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं उसे इतनी परेशानी में देखना वाकई दुख पहुंचाने वाला है।' आईपीएल को 29 मैच खेलने के बाद अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया। पीटरसन ने सलाह दी थी कि आईपीएल का बाकी हिस्सा यूके में खेला जाना चाहिए। उनका कहना है कि भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म करने के बाद आईपीएल के बाकी मैच खेले जा सकते हैं। पीटरसन ने अपने कॉलम में लिखा था, 'मैंने सुना है कि लोग आईपीएल के बाकी मैचों को यूएई में करवाने की बात कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह संभावित मेजबान हो सकता है। लेकिन मुझे असल में लगता है कि आईपीएल को यूके में होना चाहिए। इंग्लैंड और भारत की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विंडो बचती है। सभी चोटी के भारतीय खिलाड़ी वहां पहले से होंगे, इंग्लैंड के चोटी के खिलाड़ी भी वहां होंगे।'

No comments:

Post a Comment