Tuesday, May 11, 2021

'शर्टलेस' क्रिस गेल मालदीव में कर रहे 'चिल', भेजा सबसे बड़े बर्गर का वीडियो May 11, 2021 at 12:45AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल के लिए टलने के बाद वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) मालदीव पहुंच गए हैं। आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस समय मालदीव में क्वारंटीन में हैं, क्योंकि उनके देश ने 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है। गेल सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह हमेशा अपनी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं जिसे फैंस भी खूब सराहते हैं। 41 वर्षीय इस ओपनर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वीडियो शेयर की है जिसमें वह 'शर्टलेस' स्विमिंग पूल के किनारे बड़े साइज का बर्गर का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल बर्गर खाते हुए कहते हैं कि ये सबसे बड़ा बर्गर है जो मैंने अपने हाथ में पकड़ा है। मुझे बहुत पसंद है बर्गर। ये बहुत बड़ा बर्गर है यार। अब मैं इसे घर ले कर जा रहा हूं, मेरा पेट भर गया।' 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से फेमस गेल ने वीडियो का कैप्शन लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज-यूनिवर्स बॉस ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा बर्गर खाया।' आईपीएल 2021 (IPL 2021 Suspended) में गेल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेल रहे थे। गेल ने आईपीएल 2021 में बनाए 178 रन विस्फोटक बल्लेबाज गेल आईपीएल 2021 के 8 मैचों में कुल 178 रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 46 रन रहा। गेल इस आईपीएल में अर्धशतक नहीं लगा सके। उनका स्ट्राइक रेट 133.83 रहा। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में लगभग 150 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के जड़ने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं गेल टी20 क्रिकेट में गेल एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 1, 000 छक्के लगाए हैं। कड़े बायो बबल में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को पिछले सप्ताह सस्पेंड कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment