Thursday, May 6, 2021

Balaji Hussey Updated News: एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई भेजे गए हसी-बालाजी, IPL के दौरान हुए थे कोरोना पॉजिटिव May 05, 2021 at 11:43PM

चेन्नई चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर एंबुलेंस में दिल्ली से चेन्नई यहां लाया गया। फ्रैंचाइजी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हसी और बालाजी कोचिंग स्टाफ के वे सदस्य थे, जो जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद मंगलवार को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सीएसके के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'हमने हसी और बालाजी को एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाने का फैसला किया क्योंकि यहां हमारे संपर्क बेहतर हैं और हम जरूरत के समय बेहतर मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करना चाहते हैं।’’ अब कैसी है दोनों की हालत?अधिकारी ने साथ ही कहा कि दोनों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उनकी तबीयत ठीक है। सीएसके के अधिकारी ने कहा कि हसी को देश छोड़ने के लिए कोविड निगेटिव नतीजे का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, 'हसी को इंतजार करना होगा और कोविड निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही वह भारत से जा सकते हैं। जब उनका जाना सुरक्षित होगा तो हम उनके लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था करेंगे।' सबसे आखिरी में रवाना होंगे धोनीहसी के अलावा आईपीएल में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलिया के अन्य सदस्य गुरुवार को मालदीव के लिए रवाना हो गए, जहां वे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान की अनुमति मिलने तक इंतजार करेंगे। सीएसके अधिकारी ने कहा कि फ्रैंचाइजी ने टीम के विदेशी खिलाड़ियों के चार्टर्ड विमान में जाने का इंतजाम किया है। अधिकारी ने बताया कि सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के अपने सभी साथियों के अपने शहरों के लिए रवाना होने के बाद अपने गृह नगर के लिए रवाना होंगे। कोरोना विस्फोट बाद के टला आईपीएलआईपीएल 2021 को उस समय निलंबित कर दिया गया, जब जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में चार खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा और कोलकाता नाइटराइडर्स के वरूण चक्रवर्ती तथा संदीप वारियर शामिल थे। आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के 11, न्यूजीलैंड के 10, वेस्टइंडीज के नौ, अफगानिस्तान के तीन और बांग्लादेश के दो खिलाड़ी भी खेल रहे थे।

No comments:

Post a Comment