Sunday, May 2, 2021

IPL: डेविड वॉर्नर कल तक थे SRH के कप्तान, आज प्लेइंग-XI से कर दिए गए बाहर May 02, 2021 at 12:15AM

नई दिल्लीसनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसाल किया। विलियमसन की अगुवाई में सत्र का पहला मैच खेल रहे हैदराबाद ने अंतिम एकादश तीन बदलाव करते हुए मोहम्मद नबी, अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया। हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर () इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं, जबकि केन विलियमसन कप्तानी करते हुए दिख रहे हैं। हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने एक दिन पहले ही वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था और विलियम्सन को कप्तान बनाया था। वॅर्नर ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने के बाद से अब तक इस टीम के लिए केवल 20 मैच ही मिस किए हैं। इसमें 17 मैच 2018 के उनके प्रतिबंध के दौरान हैं, जबकि 3 मैच 2019 के हैं, जब वह ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के साथ थे। यह पहली बार हो रहा है कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है। यह मैच आईपीएल की दो सबसे नीचे की टीमों, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का है। राजस्थान रॉयल्स 6 में से 2 और सनराइजर्स हैदराबाद 6 में से एक मैच जीतकर सातवें और अंतिम पायदान पर है। राजस्थान की टीम के लिए अनुज रावत पदार्पण कर रहे हैं और कार्तिक त्यागी की वापसी हुई है।

No comments:

Post a Comment