Sunday, May 2, 2021

COVID-19: फ्रंटलाइन वर्कर्स के सपॉर्ट के लिए नीली जर्सी पहनकर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर May 01, 2021 at 09:23PM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में घोषणा की उनकी टीम आने वाले मैच में नीली जर्सी पहनकर उतरेगी। इस जर्सी के जरिए बैंगलोर की टीम पीपीई किट पहनने वाले कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए अपना सपॉर्ट जताना चाहेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक सपॉर्ट देने का भी फैसला किया है। इसके साथ ही बैंगलोर की टीम ब्लू जर्सी को साइन करके इसकी नीलामी की जाएगी और इससे आने वाले पैसे देश में हेल्थकेयर सपॉर्ट के लिए दिया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गे वीडियो में विराट कोहली ने इसके बारे में जानकारी दी। कोहली ने कहा, 'हमारे देश में कोरोना वायरस की स्थिति बहुत चिंताजनक है। एक फ्रैंचाइजी के तौर पर हमने पिछले हफ्ते इस बात पर चर्चा की कि हम कैसे ग्राउंड लेवल पर इस मुश्किल वक्त में फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद कर सकते हैं।' 'RCB का मानना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में फौरन मदद किए जाने की जरूरत है। इसमें ऑक्सीजन सपॉर्ट शामिल है और हम इसमें आर्थिक सहायता देना चाहेंगे। RCB आने वाले मैचों में हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स के सपॉर्ट के लिए खास नीली जर्सी पहनेगी। इन लोगों ने बीते एक साल का अधिकतर समय पीपीई किट पहनते हुए महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। बैंगलोरकी टीम प्लेयर्स की साइन की हुई जर्सियों की भी नीलामी करेगी और इससे होने वाली कमाई को स्वास्थ्य सुविधाओं को सपॉर्ट करने में दिया जाएगा।'

No comments:

Post a Comment