Sunday, May 2, 2021

मुंबई इंडियंस की जीत पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, पूछा-क्या यही खेल भावना है ? May 02, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली आईपीएल के 'अल क्लासिको' मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 34 रन से हरा दिया। इस जीत में ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अहम भूमिका रही। पोलार्ड ने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इससे पहले पोलार्ड ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। मुंबई ने चेन्नई की ओर से रखे गए 219 रन के लक्ष्य को सफलता पूर्वक चेज किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने मुंबई इंडियंस टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। हॉग ने सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर अपलोड की जिसमें उन्होंने बल्लेबाजों को क्रिकेट में अतिरिक्त फायदा मिलने की बात कही है। मुंबई को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. चेन्नई की ओर से लुंगी एंगिडी जब आखिरी गेंद डाल रहे थे तब नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े धवल कुलकर्णी रन लेने के लिए क्रीज से काफी आगे निकल गए थे। हॉग ने यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'फिर से वहीं बात दोहराने के लिए माफ करना। मुंबई को रात हुए मैच में आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे। नॉन स्ट्राइक एंड के बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाया और क्रीज से आगे निकल गए, क्या यह सही है?’ पोलार्ड ने इस मैच में 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल 2021 की सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। इससे पहले भी पोलार्ड आईपीएल में 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके थे।

No comments:

Post a Comment