Monday, April 19, 2021

देखें वीडियो: ब्रावो के हाथ से छूटा बल्ला, यूं दौड़कर पूरे किए दो रन April 19, 2021 at 06:46AM

मुंबई क्रिकेट के मैदान पर आप कई अजीब वाकये देखते हैं। ऐसी घटनाएं जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर हंसी आ जाती है। ऐसा ही कुछ सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में देखने को मिला। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें मैच का आखिरी ओवर चल रहा था। राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो। ब्रावो ने मुस्ताफिजुर की गेंद पर पूरी ताकत से बल्ला घुमाया। गेंद बैट पर तो लगी लेकिन इसी दौरान बल्ला ब्रावो के हाथ से छूटकर दूर जा गिरा। ऐसा क्रिकेट के मैदान में कई बार होता दिखा है लेकिन इसके बाद जो हुआ वह आप कम ही देखते हैं। ब्रावो ने बैट की परवाह नहीं की और रन के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने पहला रन पूरा किया और नॉन-स्ट्राइकर छोर की क्रीज को ग्लव्स से छूने की भी कोशिश की जैसे प्रैक्टिस सेशन में दौड़ा जाता है। इसके बाद वह दूसरे रन के लिए भी भाग पड़े। स्ट्राइकर छोर पर थ्रो सीधा विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में गया। लेकिन ब्रावो के कदम क्रीज में पहुंच चुके थे। कॉमेंटेटर भी इस दौरान अपनी हंसी रोक नहीं पाए। ब्रावो ने जो शॉट खेला था उनकी कोशिश थी कि गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाया जाए लेकिन वह गेंद को टाइम नहीं कर पाए। गेंद लॉन्ग ऑफ पर गिरी जहां बल्लेबाजों ने दौड़कर दो रन पूरे कर लिए। मैच की बात करें तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 9 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। चेन्नई के किसी बल्लेबाज ने हाफ सेंचुरी नहीं बनाई लेकिन टीम के सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया। राजस्थान की ओर से चेतन साकरिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment