Monday, April 19, 2021

CSK का ट्रंप कार्ड साबित हो रहे मोईन अली, कोच-कप्‍तान सबको कर दिया खुश April 19, 2021 at 07:09PM

मुंबई आलराउंडर मोईन अली के रूप में चेन्‍नै सुपर किंग्‍स (CSK) को नंबर 3 पर बल्‍लेबाजी के लिए शानदार खिलाड़ी मिला है। अली ने राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के खिलाफ मुकाबले में 20 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्‍होंने डेविड मिलर, रियान पराग और क्रिस मॉरिस को पवेलियन भेजा। उन्‍हें 'प्‍लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। CSK के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने मोईन अली की जमकर तारीफ की। धोनी ने कहा कि 'हमारे पास छठे गेंदबाज के रूप में मोइन अली जैसे छठे गेंदबाज हैं, जो कि ना सिर्फ विकेट ले रहे, रन भी रोक रहें और रन भी बना रहे।' फ्लेमिंग ने कहा कि 'मोईन अली CSK के खेल में एक ऑलराउंड पहलू लेकर आते हैं।' फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, "वह (मोईन) एक ऑलराउंड पहलू लेकर आए हैं जो पिछले साल हमारे पास नहीं था। आज उन्‍होंने जो योगदान दिया, हमें उसी की उम्‍मीद थी। जिस तरह से उन्‍होंने शुरुआत की है, हम काफी खुश हैं। मोईन अली बेहद प्रभावशाली रहे हैं। जिस तरह उन्‍होंने नंबर 3 पर खेला है, उससे हमें अच्‍छा स्‍कोर करने में मदद मिली है।" IPL 2021 में मोईन अली हिट हैं!मोईन अली ने इस साल हर मैच में CSK के लिए योगदान दिया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच में अली ने 36 रनों की पारी खेली। इसके बाद पंजाब किंग्‍स से सामना हुआ तो नंबर 3 पर आए अली ने 46 रन बनाए। फिर गेंदबाजी में 1 विकेट भी झटका। RR के खिलाफ उन्‍होंने 26 रन बनाए और 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन से खुश हैं मोईनमोइन ने मैच के बाद कहा, "मुझे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा रहा, इसलिए मैं अपनी शैली के अनुसार तैज बैटिंग कर पा रहा हूं। गेंदबाजी में भी मुझे मजा आ रहा है। हमें सूखी गेंद मिली और सामने दो खब्बू बल्लेबाज थे, इसका भी मुझे फायदा मिला।" उन्होंने आगे कहा, "धोनी अपनी कप्तानी में आपको पूरी आजादी देते हैं कि आप वो सब कर सके, जो आप कर सकते हैं और करना चाहते हैं। जडेजा के साथ गेंदबाजी करना अपने आप में एक फन है।"

No comments:

Post a Comment