Monday, April 19, 2021

IPL 2021: चेन्नई vs राजस्थान 12वां मैच, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर April 19, 2021 at 02:59AM

मुंबई राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 12वें मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी तो उनकी कोशिश इसी लय को जारी रखने की होगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग XI) रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेाज, एमएस धोनी (कप्तान), सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर। राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। चेन्नई और दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले वाली टीम उतारी है। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की, हालांकि दोनों टीमों का प्रतिद्वंद्वियों को हराने का तरीका अलग अलग रहा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां पंजाब किंग्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम ओवर में जीत से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो अंक जुटाए। दोनों टीमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिये दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी। दिल्ली कैपिटल्स से शुरुआती मैच में सात विकेट की शिकस्त के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर के प्रदर्शन की बदौलत वापसी की। चाहर ने चार विकेट झटककर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी लाइन अप को झकझोर दिया जिससे टीम ने छह विकेट की जीत से खाता खोला। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 23 चेन्नई जीती 14 राजस्थान जीती 9 वेन्यू: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

No comments:

Post a Comment