Thursday, April 15, 2021

आउट होने के बाद कोहली ने जताई नाराजगी, मैच रेफरी ने लगाई फटकार April 14, 2021 at 08:24PM

चेन्नई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को बैट मारने के कारण आईपीएल (Indian Premier League) की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई। कोहली ने 29 गेंद में 33 रन बनाए हालांकि वह अपने चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिखे। उनकी टीम ने छह रन से मैच जीता। आईपीएल ने एक बयान में कहा,‘कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है। इसके लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।’ इस मैच में मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे जबकि नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे। कोहली को जैसन होल्डर ने शॉर्ट गेंद पर डीप में विजय शंकर के हाथों लपकवाया । इसके बाद टीवी रिप्ले में दिखाया गया कि कोहली हताशा में डगआउट में कुर्सी को पैर से मार रहे थे।

No comments:

Post a Comment