Thursday, April 15, 2021

क्रिस मौरिस की तस्वीर पोस्ट सहवाग ने लिखा, 'इसे कहते हैं इज्जत' April 15, 2021 at 06:36PM

नई दिल्ली क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने के बाद वीरेंदर सहवाग बीते काफी समय से सोशल मीडिया के स्टार बने हुए हैं। यहां भी उनका स्टाइल वही है। बेबाक और बिंदास। वह अकसर मजेदार स्टाइल में ही कॉमेंट करते हैं। गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के बाद भी सहवाग ने कुछ इसी अंदाज में अपनी राय रखी। राजस्थान के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने 18 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। और सहवाग इससे काफी प्रभावित नजर आए। सहवाग ने मौरिस की दो तस्वीरों के साथ एक मजेदार मीम पोस्ट किया। इसमें एक राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच की है जब पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर संजू सैमसन ने एक रन लेने से इनकार कर दिया था और मौरिस को वापस लौटा दिया था। हालांकि साउथ अफ्रीका का यह ऑलराउंडर इससे नाखुश था। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मौरिस को इस साल फरवरी में हुई नीलामी में रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। पहले मैच में सैमसन काफी नाराज थे कि उन पर कप्तान ने मैच खत्म करने का भरोसा नहीं जताया। हालांकि गुरुवार को उन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर 36 रन बनाए। सहवाग ने दो तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- पहली तस्वीर पिछला मैच- पैसा मिला पर इज्जत नहीं मिली। दूसरी तस्वीर आज- इसे कहते हैं इज्जत। इज्जत भी, पैसा भी- शाबाश क्रिस मौरिस #RRvsDC मौरिस ने कहा कि उन्हें पता है कि टीम में उनकी भूमिका क्या है। मौरिस ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'हमारे खिलाड़ी गेंद की रफ्तार कम करने में काफी अच्छे हैं और इस पर हमने बहुत अच्छी तरह इस्तेमाल किया। अगर हमें 140 के करीब का लक्ष्य हासिल करना हो तो हमारे लिए अच्छा है।'

No comments:

Post a Comment