Thursday, April 15, 2021

देखें: काउंटी क्रिकेट में हनुमा विहारी का शानदार कैच, वीडियो हुआ वायरल April 15, 2021 at 05:00PM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने वॉरविकशर के लिए अपना काउंटी डेब्यू करते हुए मिड-विकेट पर एक शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। यह कैच अब वायरल हो गया है। विहारी को इस साल हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में चुना नहीं गया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश काउंटी वॉरविकशर से अनुबंध कर लिया। गुरुवार को नॉटिंगमशर के खिलाफ मैच के पहले दिन विहारी ने जमीन से जरा सा ऊपर कैच लपका। उन्होंने कैच कर दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीवन मुलनी को वापस भेजा। मुलनी ने गेंद को फ्लिक किया और वह रन के लिए भी नहीं दौड़े। उन्हें लगा गेंद बाउंड्री लाइन तक जाएगी। गेंद जब मिड-विकेट पर गई तो विहारी ने इसका पीछा किया और हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया । विहारी इंग्लिश काउंटी वॉरविकशर के लिए कम से कम तीन काउंटी मैच खेलेंगे और इसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। यह फाइनल मुकाबला जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्टन में खेला जाएगा। अगस्त-सितंबर में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। विहारी फरवरी में हुई नीलामी में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ आए थे। लेकिन किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

No comments:

Post a Comment