Tuesday, April 13, 2021

मुंबई के खिलाफ हाथ आया मैच गंवा बैठी कोलकाता, 'निराश' शाहरुख खान ने फैन्‍स से मांगी माफी April 13, 2021 at 04:40PM

चेन्‍नै गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हरा दिया। एक वक्‍त पूरा मैच कोलकाता के कब्‍जे में था मगर फिर बाजी पलट गई। मुंबई ने धमाकेदार वापसी की और डेथ ओवर्स में KKR के बल्‍लेबाजों के हाथ बांध दिए। यह इस टूर्नमेंट में KKR की पहली हार है जबकि मुंबई की पहली जीत। MI को अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 2 विकेट से हार मिली थी जबकि KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था। हाथ आया मैच गंवाने के बाद, KKR के को-ओनर शाहरुख खान ने ट्वीट कर निराशा जताई। शाहरुख ने लिखा, "कोलकाता नाइट राइडर्स का निराश करने वाला प्रदर्शन। सभी फैन्‍स से माफी!" KKR के हाथ में था मैच, MI ने छीन लियाटॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बैटिंग की। रोहित शर्मा (43 रन) और सूर्यकुमार यादव (56) के अलावा कोई और बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। शानदार गेंदबाजी के दम पर KKR ने MI को 20 ओवर में सिर्फ 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। जवाब में KKR ने बेहतरीन शुरुआत की। नीतीश राणा (57) और शुभमन गिल (33) के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। मगर इसके बाद तो जैसे विकेटों का पतझड़ लग गया। कोई भी बल्‍लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। MI के लिए राहुल चहर ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्‍ट ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। लो स्‍कोरिंग गेम में जसप्रीत बुमराह (4 ओवर, 28 रन) ने भी शानदार गेंदबाजी की। क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से KKR के बल्‍लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। पंड्या ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और एक विकेट भी झटका।

No comments:

Post a Comment