Tuesday, April 13, 2021

PBKS छोड़ RCB में गए केएल राहुल और क्रिस गेल? युजवेंद्र चहल ने कर दिया यह कैसा खेल April 12, 2021 at 09:41PM

नई दिल्‍ली में पंजाब किंग्‍स (PBKS) की टीम नई जर्सी पहनकर खेल रही है। यह जर्सी काफी कुछ रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पुरानी जर्सी से मिलती-जुलती है। लाल रंग की जर्सी में जब सोमवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाड़ी खेलने उतरे तो एक बार को फैन्‍स भी धोखा खा गए। दनादन ट्वीट्स की बौछार होने लगी। RCB के स्पिन गेंदबाज ने भी यह बात नोटिस की। उन्‍होंने PBKS के कप्‍तान केएल राहुल और क्रिस गेल का वीडियो भी पोस्‍ट किया है। चहल ने मजाकिया लहले में लिखा है 'वेलकम टू रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर'। RCB की जर्सी भी लाल और गोल्‍डन कलर का कॉम्बिनेशन है। चहल से पहले कई फैन्‍स ने भी PBKS की जर्सी को लेकर यही कहा कि यह RCB की पुरानी जर्सी है। नई जर्सी में चमके पंजाब किंग्‍ससंजू सैमसन के शानदार शतक के बावजूद पंजाब किंग्‍स ने अपने पहले मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 4 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में, टॉस हारकर पंजाब पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी। लोकेश राहुल (91) और दीपक हुड्डा (64) की शानदार पारियों की बदौलत पंजाब किंग्‍स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 222 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) की बेहतरीन पारी के बावजूद रॉयल्‍स जीत हासिल नहीं कर सके। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 217 रन बनाए। अंतिम गेंद पर सैमसन को टीम को जिताने के लिए पांच रन चाहिए थे लेकिन वह आउट हो गए।

No comments:

Post a Comment