Monday, March 29, 2021

एक अप्रैल को RCB से जुड़ेंगे विराट कोहली, क्वॉरनटीन में रहना होगा March 29, 2021 at 04:55PM

नई दिल्लीकप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के ट्रेनिंग कैंप शुरू करने के दो दिन बाद अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। कोहली 1 अप्रैल को टीम के साथ चेन्नै (Chennai) में जुड़ेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने शुरुआती मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेलने हैं। टूर्नमेंट का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नै में ही खेला जाएगा। यह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। यह बात स्वाभाविक है कि कोहली (Kohli) को एक सप्ताह के आवश्यक क्वॉरनटीन (Quarantine) से गुजरना पड़ेगा। आईपीएल (IPL) के बायो-बबल नियम (Bio-Secure Bubble) और गाइडलाइन के लिए यह जरूरी है। सोमवार को कोहली पुणे में बायो-बबल से बाहर निकल गए। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज (India vs England ODI Series) के बाद कोहली मुंबई स्थित अपने घर चले गए थे। कोहली जनवरी के अंत से बायो-सिक्योर बबल में थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच, पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले। अब वह आईपीएल फ्रैंचाइजी सिस्टम का हिस्सा होंगे। वह भी भारत का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम खोने होने के दो दिन के भीतर ही। आईपीएल के बाद भी भारतीय क्रिकेट का शेड्यूल बहुत बिजी है। भारतीय टीम फिर एक बार बबल में जाएगी। उसे जून में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship) खेलना है। इसके बाद उसे इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए लौटेगी जो घरेलू सरजमीं पर खेला जाएगा। रविवार को पुणे में वनडे सीरीज जीतने के बाद कोहली ने प्रशासकों से शेड्यूलिंग को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि एक बबल से दूसरे बबल में जाना खिलाड़ियों के लिए बहुत थकाने वाला होता है। कोहली ने कहा था, 'भविष्य में शेड्यूल को लेकर विचार करना चाहिए क्योंकि बबल में लंबे समय तक खेलना, दो से तीन महीने तक... बहुत-बहुत मुश्किल है। आप सभी से एक स्तर की मानसिक दृढ़ता की उम्मीद नहीं कर सकते।'

No comments:

Post a Comment