Monday, March 29, 2021

सुनील गावसकर ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा अब मैच्योर होकर खेल रहे हैं March 28, 2021 at 11:21PM

नई दिल्ली सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज ( ODI Series) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं। पुणे में खेली इस सीरीज के बाद गावसकर (Gavaskar) ने पंत की तारीफ करते हुए उन्हें स्मार्ट क्रिकेटर बताया है। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पंत ने इस मैच में 78 रन बनाए थे। उनकी 62 गेंद की पारी ने भारत को 329 के स्कोर पर पहुंचने में मदद की। भारत ने यह मुकाबला 7 रन से अपने नाम किया। पंत की इस पारी के बारे में बात करते हुए गावसकर ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने खुद को परिस्थिति के हिसाब से ढालकर बल्लेबाजी की। गावसकर ने कहा, 'मैं, पंत से बहुत-बहुत प्रभावित हूं। पिछले तीन-चार महीने से वह अच्छी फॉर्म में हैं। सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि वह स्मार्ट और समझदारी भरा क्रिकेट खेल रहे हैं। वह गेंद को स्लॉग नहीं कर रहे हैं।' पंत भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे। भारत का स्कोर उस समय तीन विकेट पर 121 रन था। अच्छी शुरुआत के बाद स्पिनर्स के सामने भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी। ऐसे में पंत ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। पंत और पंड्या के बीच सिर्फ 70 गेंद पर 99 रन की भागीदारी हुई। भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर जोर दिखाया। पंत ने अच्छे शॉट्स लगाए और इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।

No comments:

Post a Comment