Saturday, March 27, 2021

वीवीएस लक्ष्मण बोले-विराट कोहली की इस गलती से हारी टीम इंडिया March 26, 2021 at 09:08PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने बताया है कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से कहां पर चूक हुई जिससे मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। पढ़ें : भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 336 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 39 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर जीत दर्ज करने में सफल रही। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने भारतीय स्पिनर्स को निशाना बनाया और उनकी गेंदों पर खूब रन बटोरे। पढ़ें : टीम इंडिया की हार के बाद लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, जब विपक्षी टीम सिर्फ 30-35 रन दूर हो तो ऐसे में विकेट लेना मुश्किल होता है। भारत को तीन विकेट जल्दी जल्दी मिले। इसमें जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर के विकेट शामिल थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लेकर वापसी की। मैं इस बात से हैरान था कि विराट केाहली फिर क्रुणाल पंड्या और कुलदीप यादव के साथ गेंदबाजी के लिए गए। उस समय मैच में वापसी सिर्फ तेज गेंदबाज ही करा सकते थे। मुझे लगता है कि यहीं पर कप्तान कोहली से बड़ी भूल हुई।' लक्ष्मण ने कृष्णा को काफी देर तक बाहर रखे जाने को लेकर सवाल उठाया। शुरुआत में इस भारतीय पेसर ने 4 ओवर का स्पैल डाला। इसके बाद कृष्णा की 21वें ओवर में वापसी हुई। फिर 23वां, 35वां और 37वां ओवर प्रसिद्ध ने फेंका। भारत की ओर से सबसे सफल बोलर कृष्णा ही रहे जिन्होंने 10 ओवर में 58 रन खर्च कर 2 विकेट निकाले। भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या ने 16 ओवर की गेंदबाजी में कुल 156 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। भारत और इंग्लैंड की टीमें 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार को पुणे में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment