Saturday, March 27, 2021

क्रिकेट में आज: न्यूजीलैंड ने 66 साल पहले बनाया था शर्मनाक रेकॉर्ड, आज भी है कायम March 27, 2021 at 07:16PM

नई दिल्लीटेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 28 मार्च का दिन काफी अहम है। इसी दिन साल 1955 को वह रेकॉर्ड बना जो कोई टीम नहीं तोड़ना चाहेगी। 66 साल पहले बना यह रेकॉर्ड किसी भी बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए काफी शर्मनाक रेकॉर्ड है। इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी। सीरीज का पहला मैच वह जीत चुकी थी। दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ऑकलैंड पर था। मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने वह रेकॉर्ड बना डाला जो टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम का बनाया गया सबसे कम स्कोर है। आज ही के दिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को उसकी दूसरी पारी में सिर्फ 26 रन के स्कोर पर आउट कर दिया था। कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी इंग्लैंड के स्कोर से 46 रन पीछे से शुरू की। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 200 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 246 रन बनाए। मैच के चौथे दिन जो हुआ वह क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। इंग्लैंड के कप्तान लेन हेटन का यह आखिरी टेस्ट मैच था। इंग्लैंड के इस महान बल्लेबाज के करियर का यह 79वां टेस्ट मैच था। उन्होंने 138 पारियों में 56.57 के औसत से 6971 रन बनाए। अपने करियर में उन्होंने 19 शतक और 33 अर्धशतक लगाए। उनका हाईऐस्ट स्कोर 364 रन था। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक निजी स्कोर रहा। इसे बाद में गैरी सोबर्स ने 365 रन बनाकर तोड़ा था। फ्रैंक टायसन ने गॉर्डन लेगेट को जीरो पर आउट कर जो सिलसिला शुरू किया वह थमा नहीं ही नहीं। एक के बाद एक बल्लेबाज पविलियन लौटते चले गए। टायसन ने दो, ब्रायन स्टेथम ने तीन और ब्रायन एपलयार्ड ने चार विकेट लिए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 26 पर पविलियन लौट गई। इंग्लैंड ने मैच पारी और 20 रन से अपने नाम किया।

No comments:

Post a Comment