Sunday, March 21, 2021

इंडिया और श्रीलंका के लेजेंड्स आज होंगे आमने-सामने, याद आ जाएगा 2011 वर्ल्ड कप फाइनल March 20, 2021 at 09:41PM

रायपुरदिग्गज खिलाड़ियों से सजी इंडिया लेजेंड्स (India Legends) टीम आज यानी रविवार शाम को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) से भिड़ेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के इस खिताबी मुकाबले को 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल से भी जोड़ा जा रहा है। साल 2011 में खेले गए फाइनल में भी भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं। इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का फाइनल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात है कि इंडिया लेजेंड्स टीम में 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के पांच खिलाड़ी मौजूद हैं। महान खिलाड़ियों में शुमार उस टीम के अहम सदस्य रहे थे जो इंडिया लेजेंड्स की कमान संभाल रहे हैं। श्रीलंका के पास 2011 वर्ल्ड कप उपविजेता टीम के छह खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं। सचिन की कप्तानी वाली टीम में वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह जैसे धुरंधर खिलाड़ियों के अलावा यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान भी शामिल हैं। वहीं, श्रीलंका लेजेंड्स टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत नजर आ रहा है। उस टीम में ऑफ स्पिनर दिलशान, नुवान कुलसेकरा और धमिका प्रसाद जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जिनसे भारतीय टीम को बचना होगा। कुलसेकरा ने सेमीफाइनल मैच में पांच विकेट झटके थे और वह फाइनल में भी दम दिखाना चाहेंगे। पिछली बार जब इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स की भिड़ंत हुई थी, तो सचिन की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय फैंस चाहेंगे कि एक बार फिर कमाल देखने को मिले और इंडिया लेजेंड्स चमचमाती ट्रोफी अपने नाम करे। सचिन पर सभी की नजरें रहेंगी जिन्होंने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ सेमीफाइनल में जहां 65 रन की पारी खेली थी, वहीं साउथ अफ्रीका लेजेंड्स के खिलाफ 60 रन बनाए थे।

No comments:

Post a Comment