Sunday, March 21, 2021

केएल राहुल को एक और मौका मिलना चाहिए था: गौतम गंभीर March 21, 2021 at 04:18PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें मैच से केएल राहुल (KL Rahul) को ड्रॉप कर दिया गया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला किया। यह टीम इंडिया (Team India) के लिए फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि दोनों ने भारतीय टीम को न सिर्फ अच्छी शुरुआत दी बल्कि टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने का भी मौका मिला। भारतीय टीम ने यह मैच 36 रन से जीता () और अंत में सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया। हालांकि पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि कर्नाटक के इस बल्लेबाज को खुद को साबित करने के लिए एक मौका और मिलना चाहिए था। इसके साथ ही हालांकि गंभीर (Gambhir) ने इस बात को भी सराहा कि टीम इंडिया ने छह गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की अहमियत को समझा। केएल राहुल (KL Rahul) ने सीरीज के शुरुआती चार मैचों में 1, 0,0 और 14 रन बनाए। उन्हें शनिवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच से ड्रॉप कर दिया गया था। उनके स्थान पर टी. नटराजन (T. Natarajan) को टीम में जगह दी गई थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए गौतम गंभीर (Gambhir) ने कहा कि राहुल (KL Rahul) को एक और मौका मिलना चाहिए था। गंभीर () ने कहा, 'भारतीय टीम छह गेंदबाजों के साथ उतरी, मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं। चूंकि भारतीय टीम को हमेशा एक गेंदबाज की जरूरत थी। और उनके पास सिर्फ एक रास्ता था कि वह एक () करें और एक गेंदबाज को चुनें। और उन्होंने यही किया। लेकिन अच्छा तो यह होता कि वह केएल राहुल को एक और मौका देते लेकिन फिर वह छह गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकते थे।' गंभीर ने कहा, 'किसी को ड्रॉप करने से उन्हें फायदा नहीं होता। राहुल को तीनों वनडे मैच खेलने चाहिए। अगर कोई फॉर्म में नहीं है तो उसे फॉर्म में लाने का एक ही तरीका है कि उसे और मौके दिए जाएं। जब आप बैंच पर बैठे होते हैं तो आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे होते। क्योंकि आप जानते हैं कि आपको ड्रॉप किया गया है और यह फीलिंग अच्छी नहीं होती।'

No comments:

Post a Comment