Sunday, March 21, 2021

शूटिंग वर्ल्ड कप : भारत के दो और निशानेबाज कोविड-19 पॉजिटिव, 6 पहुंची संख्या March 20, 2021 at 08:19PM

नई दिल्लीभारत के दो अन्य निशानेबाजों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF Shooting World Cup) में इस महामारी से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों की संख्या छह पहुंच गई है। दिशानिर्देशों के अनुसार, निशानेबाजों को आइसोलेशन में रखा गया है। इन दो निशानेबाजों की रिपोर्ट शनिवार रात को मिली थी। इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी दो भारतीय निशानेबाजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सूत्रों ने कहा, ‘भारत के दो अन्य निशानेबाजों का कोरोना वायरस के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और रात में उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चला।’ शनिवार सुबह को दो भारतीयों सहित तीन निशानेबाजों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इन निशानेबाजों को अस्पताल भेजने से पहले अपने टीम होटल में अलग-थलग कर दिया गया था। जो अन्य खिलाड़ी इन तीन निशानेबाजों के साथ होटल का कमरा साझा कर रहे थे उन्हें भी अलग-थलग कर दिया गया है। महासंघ के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘प्रोटोकॉल के अनुसार निशानेबाजों को पृथकवास पर भेज दिया गया है।’ वायरस का पहला मामला गुरुवार को आया था जबकि एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया था। कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाइलैंड और तुर्की सहित 53 देशों के 294 निशानेबाज इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment