Monday, March 8, 2021

शाही परिवार पर रंगभेद के आरोप, सेरेना बोलीं मैं मेगन के दर्द को महसूस कर सकती हूं March 07, 2021 at 11:17PM

टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स ने कहा है कि वह उस 'दर्द और क्रूरता' को समझती हैं जिससे प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्के को गुजरना पड़ा है। मेगन ने ब्रिटेन के शाही परिवार पर नस्लवाद का आरोप लगाया था। मेगन ने ओफ्रा विंफ्री को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि रॉयल फैमिली को इस बात की चिंता थी कि आखिर उनका बेटे का रंग कितना डार्क होगा। यह इंटरव्यू रविवार रात सीबीएस पर प्रसारित हुआ। 39 वर्षीय मेगन की मां अश्वेत हैं और पिता श्वेत। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे साल 2018 में शाही परिवार में शादी करने के बाद उनकी हालत ऐसी हो गई थी उनके मन में आत्महत्या के विचार आने लगे थे। 23 बार की ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता सेरेना विलियम्स, जो स्वयं अश्वेत हैं, ने कहा, 'दोस्त मेगन ने उन्हें सिखाया था कि सही मायनों में अच्छा होने का अर्थ क्या है।' विलियम्स ने ट्वीट किया, 'मुझे स्वयं इसका अनुभव है कि कैसे सेक्सिजम, नस्लवादी संस्थान और मीडिया महिलाओं और रंग के आधार पर हमें कमतर बताने, हमें थोड़ा और हमारा आत्मविश्वास खत्म करने की कोशिश करते हैं।' मेगन और हैरी ने कहा कि उनकी दूसरी संतान, जो इन गर्मियों में होनी है, एक लड़की होगी। सेरेना ने इस पर आगे लिखा, 'मैं मेगन की बेटी, मेरी बेटी और आपकी बेटी एक ऐसे समाज में रहें जहां सबके लिए सम्मान हो।'

No comments:

Post a Comment