Monday, March 8, 2021

जाफर ने किया था निचले क्रम के बल्लेबाजों को ट्रोल, सुंदर ने दिया प्यारा सा जवाब March 08, 2021 at 07:08PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में वॉशिंग्टन सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए थे। वह शतक से चूक गए थे लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी पारी की खूब तारीफ हुई थी। इसके साथ ही कुछ मीम्स भी साझा हुए थे जिसमें टीम इंडिया के लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों को निशाना बनाया गया था। भारत ने पांच गेंदों के अंतराल पर तीन विकेट खो दिए थे और सुंदर अपने पहले टेस्ट शतक से महरूम रह गए थे। सिराज ने 96 के स्कोर पर शॉट खेला था जिस पर अक्षर पटेल रन के लिए दौड़ पड़े थे। हालांकि वहां रन बहुत मुश्किल था। सुंदर ने रन के लिए मना किया लेकिन जब तक अक्षर क्रीज में लौटते उससे पहले गिल्लियां बिखेर दी गई थीं। इसके बाद बेन स्टोक्स ने अगले ओवर में ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत कर दिया था। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर उन लोगों में से एक थे जिन्होंने अक्षर, ईशांत और सिराज को मीम के जरिए ट्रोल किया था। जाफर ने आमिर खान की मशहूर फिल्म '3 इडियट्स' के एक सीन का मीम शेयर किया था। यह वह सीन है जब आमिर अपने दोस्तों माधवन और शरमन जोशी के साथ शादी में बिना बुलाए खाने पहुंच जाते हैं। जाफर ने लिखा था, 'जब अक्षर, ईशांत और सिराज अगली बार फंक्शन में वॉशिंगटन सुंदर के पिता से मिलेंगे।' जाफर ने हालांकि आगे सुंदर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए लिखा था, 96 रनों की नाबाद पारी भी किसी शतक से कम नहीं थी। काफी अच्छा खेले वॉशिंगटन।' सुंदर ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुंदर ने जवाब दिया, 'आपका बहुत धन्यवाद भैया। डैड इन तीनों का बिरयानी और हलवे के साथ स्वागत करेंगे।' सुंदर के पिता ने उनकी सेंचुरी मिस करने पर रिऐक्शन देते हुए कहा था, 'मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों उनकी बल्लेबाजी से हैरान हैं। मैं सुन रहा हूं कि वह नई गेंद खेल सकते हैं। लेकिन वह किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार है।' उन्होंने न्यूज18 से आगे कहा था, 'मैं निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखकर हैरा हूं। वे थोड़ी देर भी नहीं टिक सके। सोचिए अगर भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए होते तो क्या यह एक बहुत बड़ी गलती नहीं होती। लाखों-करोड़ों लोग आपको देख रहे हैं। उन्हें वह नहीं सीखना चाहिए जो इन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने किया।'

No comments:

Post a Comment