Friday, March 5, 2021

पिच का बर्ताव, खिलाड़ियों का शोर, कैमरे की पैनी नजर फिर भी सटीक फैसले देते रहे नितिन मेनन, दिग्गजों ने की तारीफ March 05, 2021 at 05:16PM

अहमदाबाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में हैं। इस सीरीज में अभी तक खिलाड़ियों के अलावा एक व्यक्ति और है जो मैदान पर स्टार बन चुका है। और वह हैं अंपायर नितिन मेनन। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन अंपायर मेनन ने ऐसे फैसले लिए जिनकी बहुत तारीफ हो रही है। खास तौर पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी के वक्त भी मेनन ने जिस संयम, धैर्य और सटीकता का परिचय दिया वह काबिले-तारीफ है। कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय मैचों में घरेलू अंपायर्स ही अंपायरिंग कर रहे हैं। और इसी वजह से को इस मैच में मैदान पर उतरने का मौका मिला। हालांकि मेनन आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर्स की लिस्ट में शामिल हैं। पिच का बर्ताव, खिलाड़ियों का शोर, कैमरे की पैनी नजर, आलोचकों-समीक्षकों की टिप्पणियां, घरेलू अंपायर होने का दबाव... इन सब बातों से मेनन अभी तक बचे रहे हैं। उन्होंने अधिकतर नतीजे सटीक दिए हैं। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का ही उदाहरण लें, टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को उन्होंने आउट दिया लेकिन भारत का नंबर तीन बल्लेबाज इससे खुश नहीं था। उन्हें लगा कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले से लगी है और इस वजह से वह LBW नहीं हो सकते। पुजारा ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रीप्ले में साफ हो गया कि मेनन का फैसला बिलकुल ठीक था और पुजारा बिलकुल विकेटों को सामने थे और गेंद बल्ले से नहीं पैड से ही पहले टकराई थी। नतीजा, पुजारा को पविलियन लौटना पड़ा। दूसरे फैसले की बात करें तो मेनन ने रोहित को आउट करार दिया। रोहित ने भी इसके खिलाफ DRS लिया। लेकिन वह अंपायर्स कॉल पर आउट करार दिए गए। रोहित सेट हो चुके थे। 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मेनन के इस फैसले की वजह से वह हाफ सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए। हालांकि मेनन का फैसला सही ही था। क्रिकेट के ज्यादातर जानकारों ने इस फैसले का समर्थन ही किया। कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने मेनन की तारीफ की। पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'नितिन मेनन बहुत अच्छे अंपायर हैं। हमारे अंपायर्स को लेकर कई बातें कही जाती हैं, कई गैर-जरूरी भी होती हैं... लेकिन यहां एक शख्स खड़ा है जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायर्स के बराबर है। इस बात को पहचानिए और उसकी तारीफ कीजिए।' संजय मांजरेकर ने कहा, 'मैं उन्हें नजर नहीं लगाना चाहता लेकिन अंपायर के रूप में नितिन मेनन की सीरीज शानदार रही है। भारतीय क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छी बात है। मुझे हमेशा से लगता था कि भारत को वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर्स के साथ वर्ल्ड क्लास अंपायर्स भी तैयार करने चाहिए।' गावस्कर ने भी की थी तारीफ चौथे टेस्ट में जब कोहली और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बीच बहस हुई तब भी मेनन ने जाकर बीच-बचाव किया। पूर्व भारतीय कप्तान और कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने मेनन की इस बात के लिए तारीफ की थी। उन्होंने कहा था मेनन ने सही वक्त पर बीच-बचाव कर दोनों खिलाड़ियों को शांत किया। उन्होंने मामले को अच्छी तरह संभालने के लिए भारतीय अंपायर की तारीफ की थी।

No comments:

Post a Comment