Friday, March 5, 2021

भारत vs इंग्लैंड: अहमदाबाद में चौथा टेस्ट, तीसरे दिन के LIVE अपडेट्स March 05, 2021 at 05:13PM

अहमदाबादभारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी शनिवार को तीसरे दिन का खेल जारी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में बचाना होगा। टीम इंडिया इस टेस्ट को ड्रॉ या टाई भी करा देता है तो भी वह 18 जून को लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा। तीसरे दिन का खेल शुरूभारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू, वॉशिंगटन सुंदर (60*) और अक्षर पटेल (11*) बल्लेबाजी को उतरे। विकेटकीपर ऋषभ पंत के शतक और वॉशिंगटन सुंदर के नाबाद अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने दूसरे दिन पहली पारी में 7 विकेट पर 294 रन बनाए। भारत को 89 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सुंदर 117 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 60 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। सुंदर की तीसरी टेस्ट फिफ्टी वॉशिंगटन सुंदर ने 96 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। उन्होंने टेस्ट करियर की अपनी तीसरी अर्धशतकीय पारी में 7 चौके लगाए। सेंचुरी बनाकर आउट हुए पंतविकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 101 रन की शानदार पारी खेली और सुंदर के साथ शतकीय साझेदारी भी की। जब पंत बल्लेबाजी को उतरे, तब भारत के 4 विकेट 80 रन तक गिर चुके थे। फिर पंत ने रोहित शर्मा (49) के साथ 41 रन जोड़े और सातवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर के साथ 113 रन की शतकीय साझेदारी भी की। पंत ने 118 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए, जिसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (55) के अर्धशतक और डैन लॉरेंस (46) का खास योगदान रहा। स्टोक्स ने 121 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि लॉरेंस ने 74 गेंदों पर 8 चौके लगाए। ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन का योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment