Tuesday, March 2, 2021

310 सप्ताह से नंबर-1, जोकोविच ने फेडरर के रेकॉर्ड की बराबरी की March 01, 2021 at 09:14PM

लंदनसर्बिया के दिग्गज (Novak Djokovic) ने 310 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 पर बने रहने के स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविच ने पिछले महीने ही अपना 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। 33 साल के जोकोविच अब तक करियर में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं और वह फेडरर और नडाल के 20-20 ग्रैंड स्लैम के रेकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। जोकोविच ने कहा, ‘सबसे ज्यादा सप्ताह तक नंबर-1 बने रहने का ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना मेरे लिए बेहद राहत भरा है क्योंकि अब मेरा पूरा ध्यान अधिकतर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर है।’ जोकोविच शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने लगातार नौ मैच जीते हैं जबकि पिछले अक्टूबर में फ्रेंच ओपन के फाइनल तक उन्होंने एक भी मैच नहीं हारा था। जोकोविच पिछले साल तीन फरवरी को एटीपी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे और तब से वह नंबर-1 बने हुए हैं। इससे पहले वह जुलाई 2014 से नवंबर 2016 तक नंबर-1 रहे थे। जोकोविच के अब 12030 पॉइंटस हो गए हैं, जो नडाल, डेनिल मेदवेदेव और डोमिनीक थिएम से 2000 पॉइंटस ज्यादा है।

No comments:

Post a Comment