Tuesday, March 2, 2021

पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम, वजन के कारण बहुत सुना, पर रनों की भूख बढ़ती रही March 02, 2021 at 06:48PM

नई दिल्लीपाकिस्तान क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पूर्व कप्तान (Inzamam Ul Haq) आज यानी 3 मार्च 2021 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंजमाम का जन्म साल 1970 में मुल्तान में हुआ था। इंटरनैशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मैदान पर कई बार कमाल दिखाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। रनिंग में कमजोर, चौके-छक्के में कमालअपने वजन के कारण उन्हें कई बार दिक्कत हुई, वह रन आउट हुए लेकिन चौके-छक्के जड़ने में वह कमाल रहे। उन्होंने वनडे में 11 हजार और टेस्ट क्रिकेट में 8800 से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने करियर में एक ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेले और नाबाद 11 रन बनाए। जब बल्ले से कर दी थी दर्शक की पिटाईवजन के कारण पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को कई बार दर्शकों से सुनना पड़ता था। एक बार तो वह इतना गुस्सा हो गए कि एक दर्शक को बल्ला उठाकर पीटने ही चल दिए। यह 1997 की बात है जब सहारा कप के दौरान एक दर्शक ने उन्हें 'आलू' कह दिया था। वहां मौजूद दर्शकों ने तब कहा था कि अगर बीचबचाव ना किया होता तो इंजमाम बल्ले से उस दर्शक का सिर ही फोड़ देते। पढ़ें, 2016 में बने पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टरसाल 2005 में पाकिस्तान सरकार ने इंजमाम को सितारा-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया। उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर भी काम किया। इसके अलावा वह अफगानिस्तान टीम के हेड कोच भी रहे। बाद में साल 2016 में उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया गया। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मचाया था धमाल1992 वर्ल्ड कप में इंजमाम ने धमाल मचा दिया था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में महज 37 गेंदों पर 60 रन बना दिए। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई और फिर इमरान खान की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बना। इंजी मैन ऑफ द मैच भी रहे, जिन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि वह मैच में रन आउट ही हुए थे। ऐसा रहा करियरइंजमाम ने अपने इंटरनैशनल क्रिकेट करियर में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 120 टेस्ट में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक जड़े। वनडे में उन्होंने 378 मैच खेले और 350 पारियों में कुल 11739 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment