Monday, March 1, 2021

शार्दुल ने गेंद के बाद अब बल्ले से किया धमाका, 57 गेंदों पर खेली 92 रन की पारी March 01, 2021 at 01:11AM

जयपुर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 67 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। शार्दुल ने उसी फॉर्म को 2021 (Vijay Hazar Trophy 2021) में भी बरकरार रखा है। 57 गेंदों पर जड़े 92 रन 29 वर्षीय इस पेसर ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 57 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन ठोक डाले। शार्दुल का लिस्ट ए क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 321 रन का स्कोर खड़ा किया। 148 रन पर आधी टीम पविलियन लौट चुकी थी शार्दुल ( balls) उस समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे जब मुंबई की टीम 148 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद शार्दुल ने विकेटकीपर आदित्य तारे (Aditya Tare) के साथ मिलकर 112 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने राजस्थान के खिलाफ एक दिन पहले 4 विकेट चटकाए थे। मुंबई के इस क्रिकेटर ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। पारी के जब दो ओवर बचे थे तब शार्दुल को तेज गेंदबाज पंकज जायसवाल ने आउट किया। मुंबइ के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी 91 रन की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में 75 गेंदों पर 15 चौके लगाए। आदित्य तारे ने 83 रन का योगदान दिया। मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को 200 रन से रौंदा मुंबई ने हिमाचल प्रदेश (Mumbai vs Himachal Pradesh) को 200 रनों से हरा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की पारी 24.1 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई। हिमाचल प्रदेश की तरफ से मयंक डागर ने 20 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 38 रन बनाए। मुंबई की ओर से प्रशांत सोलंकी ने चार विकेट, शम्स मुलानी ने तीन विकेट, धवल कुलकर्णी ने दो विकेट और मोहित अवस्थी ने एक विकेट लिया। हिमाचल प्रदेश की तरफ से कप्तान ऋषि धवन ने चार विकेट, पंकज जायसवाल ने तीन विकेट, वैभव अरोड़ा ने एक विकेट और मयंक ने एक विकेट लिया। मुंबई की यह लगातार पांचवीं जीत है। आईपीएल 2021 में सीएसके की ओर से खेलेंगे शार्दुल चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए शार्दुल को रिटेन किया है। सीएसके की ओर से रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सहित सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment